July 26, 2024

जालंधर ब्यूरो : जालंधर के बस्तियात इलाके में एक ऐसी गैस एजेंसी है जिसने अपने ऑफिस के पीछे ही बना रखा है गैस का गोदाम। रोज वहीं से सिलेंडरों की डिलीवरी होती है। जैसा की जब गैस की एजेंसी किसी को भी दी जाती है तो उसे शहर की हद के बाहर गोदाम बनाने के लिए परमिशन दी जाती है। शहर में बहुत सी जानिए हैं जिनके गोदाम शहर की हद के बाहर पढ़ते हैं जहां पर जनसंख्या कम होती है वह इसलिए कि अगर कभी खुद ना खस्ता कोई हादसा हो जाता है तो जाने नुकसान ना हो सके, परंतु इसके विपरीत जालंधर की एक गैस एजेंसी ऐसी भी है जिसने अपने दफ्तर के बाहर ही पीछे की तरफ गैस का गोदाम बना रखा है जहां से हर रोज सैकड़ो की संख्या में सिलेंडरों की डिलीवरी की जाती है

और एक इसमें खास बात यह है कि एजेंसी के बिल्कुल पास ही एक स्कूल पड़ता है जहां पर रोज बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं। इसके खिलाफ शिकायत भी दी गई है परंतु फिर भी न जाने प्रशासन क्यों आंखें मूंदे बैठा है। लगता है कि वह किसी हादसे का इंतजार कर रहा है। और यह स्वाभाविक बात है कि एलपीजी गैस एक ज्वलनशील गैस है अगर दुर्भाग्यपूर्ण वहां पर कोई हादसा हो जाता है तो सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं कि आखिर उसके बाद क्या होगा। हमारी प्रशासन से गुजारिश है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई करके इसको दम को सील किया जाए ताकि मोहल्ला निवासी और स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की जान को जो खतरा है उसे टाला

जा सके

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *