फगवाड़ा 14 अप्रैल ( संदीप वीर) : लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (मानवतावादी) लायन गुरदीप सिंह कंग एवं बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी की ओर से 74वां मासिक राशन वितरण समागम संयुक्त प्रयास से शिव शक्ति माता मंदिर जोशियां मोहल्ला फगवाड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि लायंस इंटरनैशनल 321-डी के वाईस डिस्ट्रिक्ट गर्वनर-2 लायन वी.एम. गोयल एवं लायन चरणजीत सिंह बटाला शामिल हुए। जबकि गैस्ट आफ आनर के रूप में रामचन्द्र सखूजा उपस्थित रहे। इसके अलावा बाबा बालक नाथ सेवा समिति के सरपरस्त धर्मपाल निश्चल, समाज सेवक सेवक एस.पी. बसरा, सर्व नौजवान सभा के प्रधान सुखविन्द्र सिंह, महिला आप नेत्री प्रितपाल कौर तुली व ट्रंासपोर्ट सैल के कोआर्डिनेटर गुरदीप सिंह तुली, के.एल. चांद वैलफेयर ट्रस्ट के प्रदेश कोआर्डिनेटर राजिन्द्र कुमार बंटी, जल सेवा समिति के प्रधान विपन खुराना, पंजाब प्रदेश धार्मिक कमेटी के प्रधान मनीष कनौजिया एवं समाज सेवक बहादर सिंह संगतपुर इत्यादि ने भी विशेष हाजरी लगवाई। मुख्य अतिथि ने 20 जरूरतमंद महिलाओं को एक महीने का राशन वितरित करते हुए लायन गुरदीप सिंह कंग एवं बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी के इस प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लायन गुरदीप सिं कंग डिस्ट्रिक्ट 321-डी के बहुत ही सक्रिय सदस्य हैं जो क्लब के समाज सेवी कार्यों में हमेशा बढ़चढ़ कर योगदान देते हैं। वे निजी तौर पर भी और विभिन्न समाज सेवी संगठनों के साथ जुड़ कर लगातार समाज सेवा में सरगर्म रहते हैं। समाज सेवक रामचन्द्र सखूजा, एस.पी. बसरा, एंटी करप्शन फोरम जिला कपूरथला के जिला प्रधान चन्द्रशेखर खुल्लर और मंच संचालन करते हुए मास्टर वरिन्द्र्र सिंह कंबोज ने भी गुरदीप सिंह कंग एवं बाबा बालक नाथ सेवा सोसायटी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के शिकार लोगों, बिमारों व बजुर्गों की सेवा करना समाज के सभी समर्थ लोगों को कत्र्वय होता है। सभी को अपनी नेक कमाई में से हर महीने कुछ पैसे जरूरतमंदों की सहायता पर अवश्य खर्च करने चाहिये। सोसायटी के प्रधान गुरदीप सिंह कंग ने सहयोग के लिये रामचन्द्र सखूजा सहित सभी गणमान्यों का आभार प्रकट किया। मुख्य अतिथियों को समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के सचिव लायन संजीव लांबा, पी.आर.ओ. लायन सुमित भंडारी, लायन दिनेश खरबंदा, लायन पवन चावला, लायन विपन शर्मा, लायन बलविन्द्र सिंह, लायन चमन लाल जोन चेयरमैन के अलावा शिव शक्ति माता मंदिर कमेटी की प्रधान चंचल सेठ, कोषाध्यक्ष किट्टी बसरा, कांग्रेस नेत्री सुमन शर्मा, वीना शर्मा, अशोक बत्तरा, प्रमोद जोशी, रमेश शिंगारी, हैप्पी मल्हन, स्वर्ण सिंह, मुकेश डंग, विनय कुमार बिट्टू, आशु करवल, लायन सतिन्द्र सिंह भमरा, संजीव सूरी, अजय कुमार, शशि कालिया, अनूप दुग्गल आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।