October 4, 2024

श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में फगवाड़ा में आज होगा विशाल व भव्य शोभायात्रा का आयोजन

जिला प्रधान रमन नेहरा ने शोभायात्रा में शामिल होने की अपील की

श्री श्री 1008 महंत गंगोत्री दास जी महाराज से लिया आशीर्वाद

फगवाड़ा (वरिंदर शर्मा)

शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिंदू संघ की ओर से समूह धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम नवमी के उपलक्ष्य में विशाल एवं भव्य शोभायात्रा का आयोजन 15 अप्रैल को किया जा रहा है। इस शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए तथा तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक विशेष बैठक का आयोजन स्थानीय कौलां वाला तालाब स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर में राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता की अध्यक्षता में किया गया तथा सभी सदस्यों की डियूटियां लगाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा आयोजक दल के सभी सदस्यों ने श्री श्री 1008 महंत गंगोत्री दास जी महाराज से शोभायात्रा की सफलता के लिए आशीर्वाद लिया तथा उन्हें शोभायात्रा में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि शोभायात्रा 15 अप्रैल को दोपहर 3:00 बजे श्री मौनी बाबा मंदिर, दाना मंडी, फगवाड़ा से शुरू होगी जिसका शुभारंभ एसपी फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी द्वारा नारियल फोड़ कर किया जाएगा। इससे पूर्व ज्योति पूजन की रस्म शाम लाल नैब यूके वालों के परिवार द्वारा दोपहर 2:00 बजे शुरू करवाई जाएगी जिसके उपरांत झंडे की रस्म एसीएस, माया टावर, फगवाड़ा से साहिल सहोता तथा अभिषेक सोनी द्वारा अदा की जाएगी। इस दौरान सर्व सनातन सेवा समिति के प्रधान रोहित सीरा ने बताया कि शोभायात्रा दाना मंडी से जीटी रोड, सेंट्रल टाउन, मंडी रोड व गुड़ मंडी से होते हुए गांधी चौक, बंगा रोड व भगवान महावीर मार्ग से होते हुए गऊशाला बाजार और वहां से नाईयां वाला चौक होते हुए सराय रोड से रेलवे रोड तथा पेपर चौक से जीटी रोड होते हुए वापिस दाना मंडी स्थित मौनी बाबा जी के मंदिर में पहुंच कर सम्पन्न होगी। विश्व हिंदू संघ के जिला कपूरथला अध्यक्ष रमन नेहरा ने फगवाड़ा निवासियों व मंदिर कमेटियों के साथ साथ सभी धार्मिक, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों से इस शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान श्री राम जी का शुभ आशीर्वाद लेने तथा शोभा यात्रा की शोभा बढ़ाने की अपील की। उन्होंने बाजारों व मार्किट कमेटियों से भी शोभा यात्रा के स्वागत के लिए स्वागती गेट लगाने तथा फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत करने की अपील की। उन्होंने विभिन्न संस्थाओं को यात्रा मार्ग पर लंगर व ठंडे मीठे जल की छबील लगाने की भी अपील की। नेहरा ने बताया कि बाजारों में लंगर या छबील लगाने वाली संस्थाओं को सुधीर स्वीटस के अमित सुधीर की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने शहर की समूह संकीर्तन मंडलियों को शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान श्री राम जी का गुणगान करने की भी अपील की। इसके साथ ही उन्होंने सभी लंगर कमेटियों को डिस्पोजेबल प्रयोग ना करने की भी अपील की तथा श्रद्धालुओं से भी गंदगी नहीं फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोई भी शोभा यात्रा के दौरान नशा करके ना आए तथा मर्यादा में रह कर ही शोभायात्रा में शामिल हो। इस बैठक में सौरव, गर्ष, गौरव, तरुण मेहरा, तरुण खोसला, पुनीत शर्मा, मोहित गुप्ता, धीरज सीरा, रोहित पुरी, मिनाल शर्मा आदि भी उपस्थित थे।

फोटो कैप्शन : फगवाड़ा के कौलां वाला तालाब स्थित पंच मुखी हनुमान मंदिर में श्री श्री 1008 महंत गंगोत्री दास जी महाराज से आशीर्वाद लेते हुए आयोजक