November 14, 2024

फगवाड़ा में हिन्दुओं ने भरी हुंकार, हमारी मर्जी के बिना अब नहीं चलेगी कोई सरकार 

फगवाड़ा 4 अगस्त (शिव कौड़ा) पंजाब भर के सनातनी हिन्दू संगठनों ने आज स्थानीय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर जीटी रोड फगवाड़ा में जागो हिन्दू महासम्मेलन के दौरान आपसी एकजुटता का परिचय दिया। इस दौरान समूह हिन्दू नेताओं ने पंजाब और केन्द्र की सरकारों को खुली चेतावनी दी कि अब हिन्दू समाज किसी तरह का अन्याय सहन नहीं करेगा। वक्ताओं ने कहा कि हिन्दुओं की सहनशीलता का सदियों से परिचय लिया जाता रहा है। हद तो यह है कि धर्म के नाम पर भारत विभाजन के बावजूद देश की अस्सी प्रतिशत से अधिक हिन्दू आबादी को दोयम दर्जे का नागरिक समझा जाता है। पंजाब में लगभग आधी आबादी हिन्दू होने के बावजूद हिन्दू प्रताडि़त है। आतंकवाद के दौर में 35 हजार हिन्दुओं की नृशंस हत्या हुई लेकिन किसी सरकार ने पीडि़त परिवारों को न्याय नहीं दिया। अब निहंगों के वेश में गुंडा तत्व हिन्दुओं के खून के प्यासे बने हुए हैं और उन्हें धर्म और राज सत्ता का संरक्षण मिल रहा है मगर हिन्दुओं की वोट के बल पर ऊंचे सिंघासनों पर विराजमान सत्ताधीश पीडि़त हिन्दू समाज के साथ संवेदना के दो शब्द भी साझा नहीं करते। जिसे देखते हुए अब हिन्दू समाज ने यह फैसला कर लिया है कि हिन्दुओं की मर्जी के बिना कोई पार्टी सत्ता में बनी नहीं रह सकती। क्योंकि पंजाब में सनातनी हिन्दू समाज पुलिस, प्रशासन और सरकारों की विमुखता का शिकार है। जिसकी वजह से हिन्दू विरोधी ताकतों के हौसले बुलंद हैं। हिन्दू देवी-देवताओं का अपमान, हिन्दू नेताओं की हत्या, जानलेवा हमला करना और सनातन हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट करना आम बात हो गई है। इन सब बातों का पंजाब भर के हिन्दू संगठनों ने कड़ा नोटिस लिया है। अब पंजाब ही नहीं बल्कि देश और दुनिया के सौ करोड़ से अधिक हिन्दू अपने अधिकार के लिये हुंकार भरने को तैयार हैं। राजनीतिक पार्टियों को यदि हिन्दुओं का वोट लेना है तो उनके साथ दोयम दर्जे का व्यवहार बंद करके आस्था के सम्मान और जीवन की सुरक्षा की गारंटी देनी होगी !
हिन्दू हर वार का जवाब तलवार से देना जानता है लेकिन लोकतांत्रिक ढंग से करेंगे संघर्ष : कोर कमेटी
हिन्दू महासम्मेलन के दौरान 25 सदस्यीय कोर कमेटी का गठन भी किया गया। यह कमेटी पंजाब के हिन्दुओं से जुड़े मसलों पर विचार करके आवश्यक कार्रवाई करेगी और पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिये हर स्तर पर संघर्ष का फैसला लेगी। कोर कमेटी में संजीव घनौली शिव सेना पंजाब, निशांत शर्मा शिव सेना हिंद, जय गोपाल लाली हिंदू संयुक्त मोर्चा, हनी महाजन शिव सेना उद्धव बाल ठाकरे, इंद्रजीत करवल शिव सेना पंजाब, राजेश पलटा शिव सेना पंजाब, राजेश केहर हिंदू सुरक्षा समिति, राजीव टंडन हिंदू संयुक्त मोर्चा, रोहित साहनी हिंदू शक्ति मोर्चा, नीरज वर्मा हर हर महादेव शिव रात्रि, महेश दत्त शर्मा युवा जागृति मंच, वरुण मेहता श्री हिंदू तख्त, आर.डी पुरी शिव सेना युवा मोर्चा, राहुल दुआ राष्ट्रीय शिव सेना संघ, परवीन शर्मा समाना, संदीप पाठक हिंदू महाबंधन, मनोज नन्हा हिंदू क्रांति दल, योगेश बख्शी शिव सेना भारतवंशी, नीरज चोपड़ा शिव सेना इंसाफ, बलदेव भारद्वाज शिव सेना पंजाब, धर्मेंद्र मिश्रा श्री राम भगत सेना, कौशल शर्मा शिव सेना हिंदू टकसाली, संदीप सोनू शिव सेना हिंदू टकसाली, सचिन बहल राष्ट्रवादी शिव सेना, पंकज दवेसर भगवा सेना, कुलदीप सोनी बजरंग दल हिंदुस्तान, सुनील भसीन शिव सेना सूर्यवंशी, रोहित अरोड़ा सनातन धर्म, मनोज कुमार डिप्टी शिव सेना शेरे हिंद, संतोष सुख भगवा सेना, राजेश गर्ग शिव सेना पंजाब, एस.डी पूरी शिव सेना युवा मोर्चा, दिनेश कालिया शिव सेना इंसाफ, हरविंद्र सोनी शिव सेना यू.बी.टी, अरुण खुरमी एडवोकेट, शालीन भारद्वाज, दीपक भारद्वाज हिंदू सुरक्षा समिति, सुरिंद्र मिन्हास हिंदू सुरक्षा समिति को शामिल किया गया। समूह कोर कमेटी मैंबरों ने कहा कि हिन्दुओं का गौरवपूर्ण शौर्य इतिहास की किताबों में दर्ज है। हिन्दू हर वार का जवाब तलवार से देना जानता है लेकिन लोकतांत्रिक व्यवस्था का सम्मान करते हुए भारतीय संविधान के दायरे में रहकर हर स्तर पर आवाज उठाई जायेगी। लेकिन अब सरकारों को तय करना है कि वे बहुसंख्यक हिन्दु समाज को न्याय देंगी या अल्पसंख्यक तुष्टिकरण की पुरानी नीति पर ही चलेंगी। सरकारों की कार्यशैली ही तय करेगी कि हिन्दू समाज के न्याय का यह संघर्ष किस दिशा में आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर सैंकड़ों की संख्या में हिन्दू संगठनों के नेता, कार्यकर्ता और हिन्दू समाज के गणमान्य उपस्थित थे।