ब्यूरो: सरकार ने 156 FDCs (फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन ड्रग्स) पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. इन दवाओं के प्रोडक्शन, स्टोरेज और बिक्री को तुरंत रोकने का आदेश दिया गया है. इसको लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. पिछले साल 14 FDCs पर रोक लगाई थी।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, ट्रग टेक्निकल एडवाइजरी बोर्ड की सिफारिश के बाद यह फैसला किया गया है।DTAB ने अपनी जांच में इन कॉम्बिनेशन दवाओं के दावे को सही नहीं पाया और मरीज के लिए लाभ से ज्यादा हानि को देखते हुए फैसला लिया।
पिछले साल 14 FDCs पर लगी रोक
नोटिफिकेशन के मुताबिक, जिन FDCs पर रोक लगाई गई है उनमें एंटीबायोटिक, एंटी एलर्जिक, दर्द, बुखार, हाइपरटेंशन, मल्टी विटामिन समेत कई दवाएं शामिल हैं. पिछले साल 14 FDCs पर रोक लगाई थी. पिछले साल 14 FDCs पर रोक लगाई थी. साल 2016 में 344 FDCs को प्रतिबंधित किया था।
-
- Aceclofenac 50mg + Paracetamol 125mg टैबलेट: यह एक लोकप्रिय दर्द निवारक दवा है जिसे कई प्रमुख फार्मास्युटिकल कंपनियां बनाती हैं.
-
- Mefenamic Acid Paracetamol Injection
-
- Cetirizine HCl Paracetamol Phenylephrine HCl
-
- Levocetirizine Phenylephrine HCl Paracetamol
-
- Paracetamol Chlorpheniramine Maleate Phenyl Propanolamine
-
- Camylofin Dihydrochloride 25 mg Paracetamol 300mg
सरकार ने Paracetamol, Tramadol, Taurine और Caffeine का कॉम्बिनेशन भी प्रतिबंधित कर दिया है. इनमें से Tramadol एक ओपिओइड-आधारित दर्द निवारक है।
सरकार का कहना है कि इन दवाओं का उपयोग मानव जीवन के लिए जोखिमपूर्ण हो सकता है, जबकि इनके सुरक्षित विकल्प उपलब्ध हैं। विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार ने इन्हें “अनुचित” माना और सार्वजनिक हित में इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाना आवश्यक समझा।
बता दें कि कुछ कंपनियों ने पहले ही इन दवाओं का निर्माण बंद कर दिया था। जून 2023 में भी, सरकार ने 14 अन्य FDCs पर प्रतिबंध लगाया था। इससे पहले भी सरकार कई दवा कॉम्बिनेशनों के निर्माण, बिक्री और वितरण पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।