नई दिल्ली: भारत से रिश्ते खराब करने के बाद अब खुद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के दिन खराब चल रहे हैं। कनाडा की ट्रूडो सरकार पर नया संकट गहराता नजर आ रहा है। वहीं खुद ट्रूडो पर भी उनकी कुर्सी जाने का संकट मंडरा रहा है। कभी उनके सहयोगी रहने वाले नेता ने अब उन्हीं से इस्तीफे की मांग की है।
ट्रूडो सरकार में अपनी साख जमाने वाले जगमीत सिंह ने उनके इस्तीफे की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी (NDP) के नेता जगमीत सिंह ने ऐलान किया है कि वह उनकी पार्टी संकट से ग्रसित ट्रूडो के नेतृत्व वाली अल्पमत सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।