November 14, 2024

जालंधर (वरिंदर शर्मा) लोकसभा चुनावों के बाद जालंधर में बड़ा उलटफेर हुआ है जहां वेस्ट से आम आदमी पार्टी के MLA रहे शीतल अंगुराल (अब BJP में) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन आज (रविवार) उन्होंने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है। मिली जानकारी के अनुसार चुनाव खत्म होते ही अंगुराल ने भाजपा से किनारा कर लिया था। आपको बता दें कि अंगुराल ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है। जो की अब भाजपा में थे ,मिली जानकारी के अनुसार चुनाव खत्म होते ही अंगुराल ने भाजपा से किनारा कर लिया है शीतल ने विधायक पद से अपना इस्तीफा वापस ले लिया है उन्होंने विधानसभा के स्पीकर को लेटर भेज दी है लेटर में शीतल ने लिखा है कि अगर उन्हें इस्तीफा मजदूर हो जाता है तो वेस्ट की सीट पर दोबारा चुनाव होने थे इससे सरकार को चुनावी खर्च होना था इसलिए वह अपना शिफा वापस ले रहे हैं


यानी कि उन्होंने भाजपा से दूरी बना ली है बता दे शीतल लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली थी तब शीतल विधायक पद से आसिफा दे दिया था लेकिन स्पीकर ने अब तक मंजूर नहीं किया था और उधर सरकार भी है चाहती थी कि वेस्ट के उप चुनाव लोकसभा के चावन के बाद हो और उधर शीतल को स्पीकर ने 3 जून को बुलाया था इससे पहले अंगूरल ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया राजनीतिक घटनाक्रम के के बाद अब यह देखना है कि जो पहले से ही भाजपा छोड़ कर आप में चले गए थे और जो विधायक बनने का सपना देख रहे थे उनके सपने चूर-चूर होते देख दिख रहे हैं और उनका भी राजनीतिक भविष्य भी दाव में लग गया है अब यह देखना है कि इस सब राजनीतिक घटनाक्रम में माननीय स्पीकर क्या भूमिका अदा करते हैं और इस मामले में क्या वह कानूनी सहायता भी ले सकते हैं जो भाजपा कहती थी कि 92 से 91 हो गए हैं पर अब 92 के 92 आप विधायक फिर से वही आंकड़ पंजाब में आ गया है

यहां आपको बता दें कि पंजाब की राजनीति में भूचाल लाने वाले ऑपरेशन लोटस के मुख्य शिकायतकर्ता शीतल अगुंराल ही है। करीब डेढ़ साल पहले ऑपरेशन लोटस मामले में आम आदमी पार्टी के दो विधायकों जांलधर पश्चिमी हलके के विधायक शीतल अंगुराल और जालंधर केंद्रीय हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने बयान दर्ज करवाए थे।मोहाली थाने में केस दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच विजिलेंस ब्यूरो को सौंपी गई थी। लेकिन विजिलेंस की जांच में डेढ़ साल बाद भी कोई ऐसा तथ्य सामने नहीं आया जिससे किसी को इस केस में नामजद किया जा सके। उधर, भाजपा में शामिल होने के बाद शीतल अंगुराल ने बीते दिन कहा कि ऑपरेशन लोटस के मामले में क्या-क्या हुआ इसको लेकर वह जल्द ही बड़ा खुलासा करेंगे।