July 26, 2024

कपूरथला(दिवित शर्मा) : गुरुद्वारा श्री कलगीधर मोहल्ला मोहब्बत नगर प्रबंधक कमेटी द्वारा सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से विरासती शहर कपूरथला में खालसा पंथ के साजना दिवस को समर्पित एक भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।जिसमें श्रद्धालुओं के भारी हजूम के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयुक्त सचिव व नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन गुरपाल सिंह इंडियन ने उपस्थित होकर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को नमन किया।इस अवसर पर उन्होंने श्री श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के आगे अरदास करते हुए राज्य एवं जिले के लोगों की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की।इस मौके पर चेयरमैन इंडियन ने कहा कि खालसा शब्द अरबी शब्द के खालिस से बना है,जिसका अर्थ शुद्ध,बेदाग,पवित्र और बेबाव।ये शब्द सिख धर्म के 10वें गुरु साहिब सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सिख समुदाय के लिए प्रयोग किया था और 13 अप्रैल 1699 को बैसाखी के दिन श्री आनंदपुर साहिब की धरती पर सिख समुदाय को वीरता,निडरता एकता का परिपक्व करते हुए महान खालसा पंथ की स्थापना की।उन्होंने कहा कि खालसा पंथ ने दुनिया के हर कोने में सिख धर्म का झंडा फहराया।इस खालसा पंथ के साजना दिवस को समर्पित विशाल नगर कीर्तन और विशाल गुरमती कार्यक्रम विश्व भर में रहते सीखो के द्वारा आयोजित किते जाते है।इंडियन ने कहा कि गुरु साहिब सरबंसदानी श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने सबसे पहले पांच प्यारों को अमृत की दात दी और बाद उन्होंने उनसे अमृत छकिया।खालसा की स्थापना करके गुरु साहिब ने एक नया पंथ बनाया और जात,पात,रंग- भेदभाव आदि को समाप्त किया।इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रभारी गौरव कंडा,ब्लॉक अध्यक्ष अनमोल कुमार,लवदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *