फगवाड़ा 10 अप्रैल (वरिंदर शर्मा) श्री रामनवमी के उपलक्ष्य में शिव सेना अखंड भारत एवं विश्व हिन्दू संघ द्वारा समूह धार्मिक, समाजिक संगठनों एवं नगर निवासियों के सहयोग से निकाली जा रही विशाल एवं भव्य शोभायात्रा से पहले गणमान्यों को निमंत्रण देने की श्रृंखला में आज लायंस इंटरनैशनल डिस्ट्रिक्ट 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (मानवतावादी) लायन गुरदीप सिंह को कंग को शोभायात्रा का निमंत्रण देने के लिये शिव सेना अखंड भारत के राष्ट्रीय प्रधान अजय मेहता उनके कार्यालय में अपने साथियों सहित पहुंचे। इस दौरान अजय मेहता ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारंभ 15 अप्रैल दिन सोमवार को बाद दोपहर 3 बजे मोनी बाबा मन्दिर दाना मण्डी फगवाड़ा से होगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अयोध्या धाम में पांच सौ वर्ष बाद भगवान श्री राम का भव्य मन्दिर निर्माण एवं रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के चलते श्री राम भक्तों में शोभायात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। इस दौरान गुरदीप सिंह कंग ने निमंत्रण के लिये आभार जताते हुए कहा कि वे हमेशा की तरह शोभायात्रा का भव्य स्वागत करेंगे। उन्होंने प्रभु श्री राम से सभी पर अपनी कृपा बनाये रखने की प्रार्थना भी की। इस अवसर पर अरुण काली, रोहित शीरा, संजीव वर्मा, रमेश शिंगारी आदि उपस्थित थे।
तस्वीर : गुरदीप सिंह कंग को श्री रामनवमी शोभायात्रा का निमंत्रण पत्र देते हुए अजय मेहता व अन्य।